एमपी / हनुमान भक्त कमलनाथ साबित करेंगे बहुमत कल पूरा देश कमलनाथ का कमाल देखेगा

हनुमान भक्त कमलनाथ साबित करेंगे बहुमत कल पूरा देश कमलनाथ का कमाल देखेगा के लिए इमेज नतीजे


भोपाल. सुप्रीम कोर्ट से फ्लोर टेस्ट पर फैसला आने के बाद मैरियट होटल में ठहरे कांग्रेस विधायक गैलरी में आकर खड़े हो गए। और पूरे उत्साह में बहुमत मिलने का दावा करते नजर आए। थोड़ी देर में सभी विधायक सीएम हाउस के लिए निकलेंगे। सीएम हाउस में लगातार चौथे दिन विधायक दल की बैठक होनी है। सुप्रीम कोर्ट ने कल (शुक्रवार को) कमलनाथ सरकार से फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है।


मैरियट होटल में उज्जैन के तराना विधानसभा से विधायक महेश परमार ने कहा- अभी रात और कल पूरा दिन बाकी है। कल पूरा देश कमलनाथ का कमाल देखेगा। राम भक्त, हनुमान भक्त कमलनाथ बहुमत साबित करेंगे। भाजपा लोकतंत्र को खंडित करने की कोशिश कर रही है। भाजपा के कई विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं। विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. राजेन्द्र सिंह ने कहा- सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है सरकार उसी के अनुसार कार्य करेगी।


कांग्रेस विधायक पिछले 5 दिन से मैरिएट होटल में हैं। पार्टी ने इनके लिए 80 कमरे बुक कराए हैं। बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने भी होटल पहुंचकर कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की थी। इससे पहले होटल से बाहर निकलने के दौरान कांग्रेस विधायकों ने कहा कि बेंगलुरु में विधायकों को बंधक बनाकर रखा हुआ है। वे जब भी यहां आएंगे, हमारे साथ ही खड़े नजर आएंगे।


इस रिजॉर्ट राजनीति के चलते सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी परेशान हो गए हैं।  बातचीत में एक पुलिसकर्मी ने कहा- विधायक जी तो होटल के अंदर आराम कर रहे हैं, जबकि हम लोग परेशान हैं। ड्यूटी के चलते कई पुलिसकर्मी सात-आठ दिनों से अपने घर भी नहीं जा सके हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों तरफ के नेताओं की धमकियां मिल रही हैं। भाजपा वाले बोल रहे हैं कि मेरी सरकार जल्द आएगी। वहीं, कांग्रेस वाले बोल रहें हैं कि अभी मेरी सरकार है।


Popular posts
मध्य प्रदेश:सरपंच पति की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा, मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़क पर बैठ की परिजनों से बात। 
Image
ग्वालियर/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने मुख्यमंत्री की टेंशन बढ़ाई, ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर पहुंचे, मरीजों से मिले, उत्साह बढ़ाया।
Image
मप्र में बांस मिशन :कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- बांस मिशन बेराजगारों और महिलाओं के लिए उपयोगी, इसलिए योजना को कृषि विभाग से जोड़ा जाए
Image
मध्यप्रदेश/ कांग्रेस को झटका, भाजपा में शामिल हुए विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image