निवाड़ी/ ओरछा में आयोजित 3 दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का अंतिम दिन आज

ओरछा में आयोजित 3 दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का अंतिम दिन आज के लिए इमेज नतीजेउप संचालक सह परियोजना संचालक आत्मा टीकमगढ़ श्री एसके श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि जिला -निवाड़ी के ओरछा में 6 मार्च से नमस्ते ओरछा महोत्सव के साथ-साथ आत्मा योजना अंतर्गत 3 दिवसीय कृषि विज्ञान मेला का भी आयोजन किया जा रहा है। कृषि विज्ञान मेला का आयोजन ओरछा में आईटीआई के सामने प्रथम द्वार पर लगाया गया है। कृषि विज्ञान मेले में किसानों के लिये कृषि एवं संबद्ध विभागोकं में संचालित होने वाली गतिविधियों से संबंधित प्रदर्शनी स्टॉल लगाये गये हैं, लुधियाना से विभिन्न कृषि यंत्रों जैसे खेत के पत्थर उठाने की मशीन, भूसा निकालने की मशीन आदि की प्रदर्षनी लगाई गई है। मेले में कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा कृषि संबंधी नवीनतम तकनीकी की जानकारी, सलाह प्रदाय की जा रही है। 8 मार्च 2020 को कृषि विज्ञान मेले का अंतिम दिन है एवं समापन कार्यक्रम है। अतः सभी किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में मेला में शामिल होकर कृषि जानकारी और मार्गदर्शन प्राप्त करें।