SBI ने एक दिन में किए पांच बड़े फैसले, बैंक के कस्टमर्स के लिए इन्हें जानना है बेहद जरूरी

SBI ने एक दिन में किए पांच बड़े फैसले, बैंक के कस्टमर्स के लिए इन्हें जानना है बेहद जरूरी


SBI ने एक दिन में किए पांच बड़े फैसले के लिए इमेज नतीजे


1 सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर में कमी: State Bank ने बयान जारी कर कहा कि सभी तरह के सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर को घटाकर तीन फीसद सालाना कर दिया गया है। इससे बैंक के 44.51 करोड़ खाताधारकों पर असर देखने को मिलेगा। वर्तमान में बैंक एक लाख रुपये तक की जमा पर 3.25% का ब्याज देता है। साथ ही एक लाख रुपये से अधिक की जमा राशि पर बैंक तीन फीसद की दर से ब्याज का भुगतान ग्राहकों को करता है।


2 सेविंग अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस का चक्कर खत्म: State Bank ने सभी तरह के सेविंग अकाउंट पर मिनिमम बैलेंस का चक्कर खत्म करने का ऐलान किया है। इससे बैंक के ग्राहकों को बहुत अधिक राहत मिली है। फिलहाल, मेट्रो क्षेत्र के एसबीआई ग्राहकों के लिए 3,000 रुपये, सेमी-अर्बन क्षेत्र के लिए 2,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों के लिए 1,000 रुपये का न्यूनतम मासिक बैलेंस मेंटेन करना अनिवार्य है। बैंक मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर ग्राहकों से पेनाल्टी वसूलता रहा है।


3 SMS शुल्क समाप्त: SBI के मुताबिक 'कस्टमर फर्स्ट' नीति को ध्यान में रखते हुए उसने SMS शुल्क भी माफ कर दिया है। इससे भी बैंक के करोड़ों ग्राहकों को सीधा लाभ पहुंचेगा।  


4 ब्याज दर में कटौती: भारतीय स्टेट बैंक ने इससे पहले MCLR बेस्ड लोन पर ब्याज दर में 0.15 फीसद तक की कमी का ऐलान किया था। सभी अवधि के लोन पर ब्याज दर में कटौती का यह फैसला 10 मार्च, 2020 से प्रभावी हो गया है। इससे बैंक का Home Loan और अन्य लोन सस्ते हो गए हैं।


5 Fixed Deposit पर कम ब्याज: बैंक ने लोकप्रिय सेविंग स्कीम Fixed Deposit या FD पर ब्याज दर में भी कमी का बुधवार को ऐलान किया।


Popular posts
भारत, ब्राजील और अमेरिका की स्थिति बता रही है कि अभी दूर है कोरोना से जंग में जीत
Image
गलवान घाटी में चीन की तरफ से हुई हिंसक झड़प 20 जवान हुए शहीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि,भाषण में निर्णायक जवाब देने की कही बात।
Image
हर्षोल्लास से मना दतिया में 71वां गणतंत्र दिवस /कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने ध्वजारोहण किया
Image
बेटियां दो कुल का नाम रोशन करती हैं – मंत्री श्रीमती इमरती देवी बिटिया सम्मान समारोह में हुआ बेटियों का सम्मान
Image