सीधी / कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा- क्षेत्र में विकास कार्य करना चाहता हूं, लेकिन मेरी आवाज अब सुनी नहीं जा रही है

कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा- क्षेत्र में विकास कार्य करना चाहता हूं के लिए इमेज नतीजेसीधी. मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि वह सीधी में विकास कार्य करना चाहते हैं, लेकिन सरकार में अब उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही है। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच की कड़वाहट जगजाहिर होने के बाद अब अजय सिंह ने भी विरोधी रुख अख्तियार कर लिया है।


अजय शुक्रवार को सीधी एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा- "मैं जिले में विकास कार्य कराना चाहता था, युवाओं को रोजगार देना और यहां की सिंचाई व्यवस्था में सुधार करना चाहता था। लेकिन मेरी आवाज अब नहीं सुनी जा रही है।" इसके पहले कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों को भरोसा दिलाते हुए कहा था- अगर वचनपत्र के वादे पूरे नहीं हुए तो वह आपके साथ सड़कों पर उतरेंगे। 


दिल्ली में भी सिंधिया की नाराजगी की चर्चाएं सामने आईं थीं:राजनैतिक गलियारों में इस बात की चर्चा रही कि सिधिंया इतने नाराज थे कि दिल्ली में मध्य प्रदेश कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग को बीच में ही छोड़कर चले गए थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे।  सिंधिया के बयान के बाद दिल्ली में जब सीएम कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने दो टूक कह दिया था, 'तो (सड़क पर) उतर जाएं।'