उज्जैन / मंगलाष्टक के बाद होगा महाकाल-पार्वती के विवाह का रिशेप्सन

मंगलाष्टक के बाद होगा महाकाल-पार्वती के विवाह का रिशेप्सन के लिए इमेज नतीजेमंगलाष्टक के बाद होगा महाकाल-पार्वती के विवाह का रिशेप्सन के लिए इमेज नतीजे


उज्जैन.महाशिवरात्रि पर भगवान महाकाल और देवी पार्वती का विवाहोत्सव मनाने के बाद अब महाकाल के भक्त शनिवार को विवाह का रिशेप्शन दे रहे हैं। हरसिद्धि पाल स्थित पार्किंग स्थल पर शाम को महाकाल की बरात आएगी। पुजारी मंगलाष्टक की विधि कराएंगे। इसके बाद महाभोज शुरू होगा।


महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व शिव विवाह महोत्सव के रूप में ही मनाया जाता है। शिव नवरात्रि से भगवान का विशेष शृंगार, पूजन-आरती की जाती है। महाशिवरात्रि के दूसरे दिन तड़के भस्मआरती नहीं होती, दोपहर में की जाती है। सुबह भगवान के दुल्हा शृंगार के दर्शन होते हैं। इस विवाहोत्सव के बाद भक्तों द्वारा विवाह का महाभोज भी होता है।


इसी क्रम में आज शाम को यह आयोजन होगा। पं. रमण त्रिवेदी, राजेश अग्रवाल, महेंद्र कटारिया व अन्य भक्तों द्वारा इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। आयोजन के तहत दोपहर 12 बजे नगर कोट से शिवजी की बरात निकलेगी। इसमें भूत-प्रेत मंडली का डांस दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा है। नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई यह विचित्र बरात आयोजन स्थल पर शाम 4 बजे पहुंचेगी।


यहां विवाह के दौरान होने वाला मंगलाष्टक दिनेश पुजारी करेंगे। भगवान शिव-पार्वती का पूजन-आरती होगी। इसके बाद महाभोज शुरू होगा। पं. त्रिवेदी के अनुसार इस बार महाभोज में भगवान को 56 भोग लगाने के साथ भक्तों को भी 5 तरह की मिठाइयां परोसी जाएंगी, जिनमें इंद्राणी, मक्खनबड़ा, रस-गुल्ला आदि शामिल है।


Popular posts
SBI ने एक दिन में किए पांच बड़े फैसले, बैंक के कस्टमर्स के लिए इन्हें जानना है बेहद जरूरी
Image
भारत, ब्राजील और अमेरिका की स्थिति बता रही है कि अभी दूर है कोरोना से जंग में जीत
Image
गलवान घाटी में चीन की तरफ से हुई हिंसक झड़प 20 जवान हुए शहीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि,भाषण में निर्णायक जवाब देने की कही बात।
Image
हर्षोल्लास से मना दतिया में 71वां गणतंत्र दिवस /कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने ध्वजारोहण किया
Image
बेटियां दो कुल का नाम रोशन करती हैं – मंत्री श्रीमती इमरती देवी बिटिया सम्मान समारोह में हुआ बेटियों का सम्मान
Image