अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन की मांग, भारत कर रहा है विचार

कोरोना वायरस के इलाज में कारगर मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन के निर्यात पर भारत सरकार ने रोक लगा दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के मुहैया कराने के निवेदन के बाद भारत इस पर विचार कर रहा है.


नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के प्रधानमंत्री मोदी से हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन मुहैया कराने के निवेदन के बाद भारत इसपर विचार कर रहा है. हालांकि इस पर आखरी फैसला घरेलू ज़रूरत के आंकलन के बाद ही लिया जाएगा


गौरतलब है कि सरकार ने एक दिन पहले ही यानी 4 अप्रैल को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था, जबकि इससे पहले 25 मार्च को भारत सरकार ने हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन के निर्यात पर सबसे पहले बैन का ऐलान किया था पर इस आर्डर में कुछ छूट के प्रावधान किए गए थे.


आपको बता दें, ये तथ्य भी बहुत दिलचस्प है कि जिस दिन राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से इस बारे मे निवेदन किया, यानी 4 अप्रैल को, भारत सरकार ने उसी दिन हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन के निर्यात पर रोक का ऐलान किया था, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के निवेदन को देखते हुए अब सरकार में उच्चतम स्तर पर घरेलू जरूरतों के आंकलन के लिए बैठकें चल रही हैं जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के निवेदन पर फैसला लिया जाएगा