भोपाल के कोलार क्षेत्र में किराना व्यापारियो द्वारा मुनाफाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत पर कमिश्नर भोपाल की कार्यवाही जैन किराना एवं जनरल स्टोर को किया सील।


भोपाल। कोरोना संकटकालीन समय में खादान्न और अति आवश्यक वस्तुओं की मुनाफाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव के निर्देशन पर खाद्य और श्रम विभाग ने कोलार रोड स्थित जैन किराना एवं जनरल स्टोर के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए किराना दुकान को सील कर दिया ।


जे.के. हॉस्पिटल के सामने स्थित जैन किराना एवं जनरल स्टोर


कमिश्नर के अनुसार कोलार क्षेत्र रहवासियों द्वारा लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि जे.के. हॉस्पिटल के सामने स्थित जैन किराना एवं जनरल स्टोर द्वारा खाद्यान्न और अन्य अति आवश्यक वस्तुएं एमआरपी और तय कीमतों से काफी अधिक कीमतो पर बेची जा रही है। आमजन द्वारा दुकानदार से शिकायत करने पर उसने कहा कि -जहां शिकायत करना है कर दो। उक्त शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए खाद्य और श्रम विभाग के संयुक्त दल को भेजा गया, वहां तय कीमतों से अधिक पर सामान बेचने , कालाबाजारी और बिना खाद्य रेजिस्ट्रेशन व्यापार करने के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए दुकान को सील कर दिया गया।


कमिश्नर के अनुसार संकटकालीन समय में टोटल लॉक डाउन के दौरान आमजन के बीच खादान्न और अति आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है । प्रशासन के साथ-साथ सभी थोक व्यापारियों और सब्जी विक्रेताओं का यह सामाजिक दायित्व है कि वह आमजन को कम से कम उचित मूल्य पर वस्तुएं और सब्जियां उपलब्ध करा कर अपना सहयोग दें।


भोपाल कमिश्नर ने सब्जी और राशन व्यापारियों को दी चेतावनी


कमिश्नर ने सभी सब्जी और राशन व्यापारियों को चेतावनी दी है कि इस तरह की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायत प्राप्त होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts
निवाड़ी / ओरछा के आसपास औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की पुरजोर कोशिश की जायेगी: वाणिज्यिक कर मंत्री श्री राठौर
Image
BJP के स्थापना दिवस पर बोले मोदी- कोरोना से जीतनी है जंग, सेवा को बड़े अभियान में बदले कार्यकर्ता
Image
महाराष्ट्र / सीएम उद्धव बोले-शिवसेना और राकांपा को पहले ही साथ आना चाहिए था, जनता के विकास के लिए एकजुट हुए
Image
कोरोना से पहले भी फैली हैं कई महामारियां, लेकिन क्यों नहीं आई घरों में कैद होने की नौबत?
Image
किसानों को परंपरागत फसलों के साथ उद्यानिकी फसलें लेने हेतु प्रोत्साहित करें – मंत्री श्री सचिन यादव कृषि एवं उद्यानिकी विभागों की संभाग स्तरीय बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
Image