सेबी ने म्यूचुअल फंड खरीदने-बेचने का मानक समय घटाया, कहा- 30 अप्रैल तक रहेगा प्रभावी


बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्यूचुअल फंड खरीदने और बेचने के घटे मानक समय (कट-ऑफ टाइम) को 30 अप्रैल तक प्रभावी रखने का निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के एक पत्र से मिली है।


सेबी ने यह निर्णय रिजर्व बैंक की तरफ से बांड बाजार के लिये कारोबार का समय घटाने के बाद लिया है। सेबी ने कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के खतरे को देखते हुए म्यूचुअल फंड खरीदने और बेचने का मानक समय तीन बजे से घटाने का फैसला किया था। 


बता दें कि पहले संशोधित मानक समय सात अप्रैल से 17 अप्रैल तक के लिये था, लेकिन अब इसे 30 अप्रैल तक के लिये बढ़ा दिया गया है। यानी अब तीस अप्रैल तक इन्हें खरीदने का मानक समय 12:30 बजे रहेगा। वहीं, इस दौरान इन्हें बेचने का मानक समय एक बजे रहेगा।


यहां मानक समय का मतलब है कि किसी तारीख को कितने बजे तक किये गये सौदों को उस तारीख का लेन-देन माना जाता है।


 


Popular posts
दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री, मंत्रियों में विभागों के बंटवारे पर कहा- अभी एक-दो दिन और वर्क आउट करूंगा
Image
मध्य प्रदेश:सरपंच पति की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा, मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़क पर बैठ की परिजनों से बात। 
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image
ग्वालियर/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने मुख्यमंत्री की टेंशन बढ़ाई, ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर पहुंचे, मरीजों से मिले, उत्साह बढ़ाया।
Image
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के PA कोरोना पॉजिटिव,शिवराज कैबिनेट विस्‍तार समारोह में थे मौजूद,मंडराने लगा सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर वायरस के संक्रमण का खतरा
Image