प्रोफेसर स्वर्ण सिंह
ब्रिटेन में सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी ने प्रोफेसर स्वर्ण सिंह की इस्लामोफोबिया सहित सामाजिक और धार्मिक मामलों में सुझाव देने के लिए गठित स्वतंत्र समीक्षा समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की घोषणा की है। इस समिति का गठन भेदभाव और पक्षपात से जुड़ी शिकायतों के बेहतर निपटारे के लिए किया गया है।
समानता और मानवाधिकार आयोग के आयुक्त प्रोफेसर स्वर्ण सिंह इस बात की जांच करेंगे कि पार्टी इस तरह के मामलों से निपटने की प्रक्रियाओं में क्या और कैसे सुधार कर सकती है।
अपनी नियुक्ति पर स्वर्ण सिंह ने कहा कि ‘मुझे कंजरवेटिव पार्टी में पक्षपात और भेदभाव की शिकायतों से निपटने के लिए स्वतंत्र समीक्षा की अध्यक्षता करने के लिए नियुक्त किया गया है’ सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी ने प्रोफेसर स्वर्ण सिंह की नियुक्ति का साहसिक कदम ऐसे समय में उठाया है, जब इस पार्टी की सरकार में मुस्लिम असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
19 Dec 2019/अमर उजाला