जबलपुर के SDM ने ऐसा क्या किया कि सिक्किम के सीएम हो गए मुरीद, शिवराज को लिखी चिट्ठी

मध्यप्रदेश के अफसरों की तारीफ अब सिक्किम से हो रही है. खुद सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमंग (Prem Singh Tamang) ने एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर लिखकर भेजा है.



जबलपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अफसरों की तारीफ अब सिक्किम (Sikkim) से हो रही है. खुद सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमंग (Prem Singh Tamang) ने एक पत्र प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के नाम पर लिखकर विशेष तौर पर जबलपुर एसडीएम आशीष पांडे की जमकर तारीफ की है. दरअसल, गुजरात के वड़ोदरा से सिलिगुड़ी के लिए विशेष ट्रेन से रवाना हुई एक लेफ्टिनेंट की मध्यप्रदेश मे मौत हो गई थी. लेफ्टिनेंट चंद्रा सुब्बा को 17 मई को कटनी स्टेशन पहुंचने पर इलाज के लिए स्टेशन पर उतारा गया.

प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर किया गया था रेफर: इस अधिकारी का पहले प्राथमिक इलाज किया गया. उसके बाद भी जब हालत नहीं सुधरी तो उन्हें बेहतर इलाज के लिये जबलपुर रेफर किया गया. इससे पहले की वे जबलपुर के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचते रास्ते में उनकी मौत हो गई. लेफ्टिनेंट चन्द्रा सुब्बा के साथ उनकी बहन बिष्णु माया सुब्बा भी यात्रा कर रही थीं.


एसडीएम ने निभाया भाई का फर्ज, खुद किया अंतिम संस्कार: जबलपुर पहुंचने पर कलेक्टर भरत ने एसडीएम आशीष पाण्डे को अंतिम संस्कार और आगामी कार्यवाही का ज़िम्मा सौंपा. जिसके बाद एसडीएम ने एक परिवार के सदस्य के तौर पर लेफ्टिनेंट चन्द्र सुब्बा का अंतिम संस्कार किया और एक भाई की तरह अपने फर्ज़ को निभाया. एसडीएम आशीष पांडे ने लेफ्टिनेंट चन्द्र सुब्बा की बहन को जबलपुर के एक होटल मे रूकवाया और वाहन की व्यवस्था कर दिल्ली सिक्किम हाउॅस के लिए रवाना किया.




सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तलंग


सिक्किम के मुख्यमंत्री ने की अधिकारियों की तारीफ: इस पूरे घटनाक्रम से जब सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तलंग वाकिफ हुए तो वे खुद को रोक न सके और पत्र लिखकर अफसरो की जमकर तारीफ की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को पत्र जारी करते हुए उन्होने जबलपुर एसडीएम आशीष पांडे, कटनी के अपर कलेक्टर और जबलपुर कलेक्टर भरत यादव का भी उल्लेख किया है


Popular posts
निवाड़ी / ओरछा के आसपास औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की पुरजोर कोशिश की जायेगी: वाणिज्यिक कर मंत्री श्री राठौर
Image
BJP के स्थापना दिवस पर बोले मोदी- कोरोना से जीतनी है जंग, सेवा को बड़े अभियान में बदले कार्यकर्ता
Image
महाराष्ट्र / सीएम उद्धव बोले-शिवसेना और राकांपा को पहले ही साथ आना चाहिए था, जनता के विकास के लिए एकजुट हुए
Image
कोरोना से पहले भी फैली हैं कई महामारियां, लेकिन क्यों नहीं आई घरों में कैद होने की नौबत?
Image
किसानों को परंपरागत फसलों के साथ उद्यानिकी फसलें लेने हेतु प्रोत्साहित करें – मंत्री श्री सचिन यादव कृषि एवं उद्यानिकी विभागों की संभाग स्तरीय बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
Image