अमेरिकी बिजनेस टायकून और इन्वेस्टर (निवेशक) वारेन बफेट ने कहा कि उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे के पास अब भी पर्याप्त नकदी है, लेकिन फिलहाल कोई ऐसी कंपनी नहीं है जो निवेश के लिहाज से आकर्षक हो। 89 साल के अरबपति निवेशक बफेट ने कहा, हमने हाल-फिलहाल कोई निवेश नहीं किया है, क्योंकि अभी कुछ भी निवेश के लायक नहीं है।
उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति बहुत जल्द बदल सकती है या फिर यह नहीं भी बदल सकती है। मार्च तिमाही के आखिरी में बर्कशायर के पास 13,700 करोड़ (करीब 10 लाख करोड़ रुपए) डॉलर की नकदी थी। बर्कशायर के शेयरहोल्डर इंतजार कर रहे हैं कि बफेट कुछ रकम कहीं निवेश करेंगे। कोरोनावायरस के कारण कई स्टॉक में भारी गिरावट आई है।
एसएंडपी 500 फरवरी के रिकॉर्ड स्तर से 35 फीसदी नीचे आ चुका है। इससे पहले जब भी शेयरों में इस तरह की गिरावट आई है बफेट ने मौके का फायदा उठाया है और कंपनियों में आंशिक मालिकाना हक खरीदा। 2008 के वित्तीय संकट के दौरान उन्होंने बैंक ऑफ अमेरिका और गोल्डमैन साक्स जैसे संस्थानों में निवेश किया है। बफेट ने कहा, ‘हम लोग कुछ बड़ा करना चाहते हैं। हम चाहते हैं तीन, चार या पांच हजार करोड़ डॉलर का निवेश करें। लेकिन, मौजूदा समय में कोई कंपनी इतनी आकर्षक नहीं है जहां इतना निवेश किया जाए।’
सात सप्ताह से नहीं कटवाए बाल, टाई भी नहीं पहनी
दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स वॉरेन बफेट ने कहा, कोरोना संकट के कारण उन्होंने पिछले सात हफ्तों से बाल नहीं कटवाए हैं और न ही टाई पहनी है। आने वाले समय में मुमकिन है लोग हवाई यात्राओं में भी बड़ी कटौती करें। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक बफेट 7,200 करोड़ डॉलर यानी करीब 5.40 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।
अमेरिका को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता कोरोना
बफेट ने निवेशकों से कहा कि अमेरिका बुनियादी रूप से बहुत मजबूत देश है और इसमें कोरोना जैसे संकट को झेलने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि कोई भी चुनौती अमेरिका को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है। उन्होंने अमेरिका की क्षमता को बताने के लिए पहले आई कई आपदाओं का जिक्र किया।