मुख्यमंत्री ने कहा- ‘चंबल एक्सप्रेस वे’ को ‘चंबल प्राग्रेस वे’ के नाम से बनाया जाएगा


चंबल के विकास का महा पथ बनेगा, महा पथ के दोनों तरफ़ चुनिंदा जगहों पर औद्योगिक इकाइयाँ और व्यापारिक व्यवस्थाएं बनाई जाएगी


भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस सरकार के समय ठंडे बस्ते में डाल दिए गए ‘चंबल एक्सप्रेस वे’ को ‘चंबल प्राग्रेस वे’ के नाम से तुरंत बनाया जाएगा।


मुख्यमंत्री ने आज यहाँ ट्वीट के माध्यम से कहा कि मैंने आज मंत्रालय में हुई मीटिंग में यह फैसला लिया है कि मेरे पिछले कार्यकाल में जो ‘चंबल एक्सप्रेस वे’ बनाने का फ़ैसला लिया था, जिसे कांग्रेस सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था। अब उसे एक नए प्रारूप में ‘चंबल प्राग्रेस वे’ के नाम से तुरंत बनाया जाएगा।


उन्होंने कहा कि यह चंबल के विकास का महा पथ बनेगा, महा पथ के दोनों तरफ़ चुनिंदा जगहों पर औद्योगिक इकाइयाँ और व्यापारिक व्यवस्थाएं बनाई जाएगी।


उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनकी फोन पर चर्चा हो गई है। हम दोनों बहुत जल्दी ही इस ‘चंबल प्राग्रेस वे’ का भूमिपूजन करेंगे और काम चालु करेंगे।