सीएम उद्धव ठाकरे ने एमएलसी पद की शपथ ली, राज्यपाल से की मुलाकात


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को एमएलसी के रूप में शपथ लेने के बाद राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ठाकरे के साथ उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्य सचिव अजोय मेहता भी मौजूद थे।


इससे पहले दिन में, सीएम उद्धव ठाकरे ने दक्षिण मुंबई के विधान भवन में आयोजित एक समारोह में विधान परिषद के सदस्य के रूप में शपथ ली। इस दौरान उनके साथ आठ अन्य लोगों ने भी एमएलसी के रूप शपथ ली। इन सभी नेताओं को परिषद के अध्यक्ष रामराजे नाईक निंबालकर ने शपथ दिलाई।


बता दें कि जब उद्धव ठाकरे एक भी सदन के सदस्य नहीं थे, तब राज्यपाल ने राज्य मंत्रिमंडल की तरफ से दो मौकों पर उन्हें एमएलसी के रूप में नामित करने की सिफारिश पर कार्रवाई नहीं की थी। 


दरअसल, पिछले साल नवंबर में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले उद्धव ठाकरे न तो विधायक थे और न ही विधान परिषद के सदस्य। ऐसे में संविधान के अनुच्छेद 164(4) के तहत उन्हें पद पर बने रहने के लिए 28 मई तक (6 महीने) विधायक या एमएलसी बनना जरूरी था। आसान भाषा में समझें तो उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और इस हिसाब से 28 मई तक उनका विधायक बनना जरूरी था। लेकिन मुश्किल यह थी कि कोरोना वायरस के चलते सभी सियासी गतिविधियां थमी हुई थीं।


सीएम उद्धव ठाकरे और आठ अन्य 14 मई को निर्विरोध चुने गए थे।


 


 


 


Popular posts
मध्यप्रदेश/ कांग्रेस को झटका, भाजपा में शामिल हुए विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी
Image
ग्वालियर/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने मुख्यमंत्री की टेंशन बढ़ाई, ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर पहुंचे, मरीजों से मिले, उत्साह बढ़ाया।
Image
मध्य प्रदेश:सरपंच पति की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा, मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़क पर बैठ की परिजनों से बात। 
Image
मध्यप्रदेश कैबिनेट : महत्वपूर्ण विभागों के साथ सिंधिया खेमे को मिली 41 फीसदी हिस्सेदारी
Image
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित।
Image