भोपाल / bhopalpolice.com नाम से वेबसाइट री-लॉन्च,एक क्लिक पर घर बैठे मिलेगी पुलिस की मदद


घर बैठे एक क्लिक पर मिलेगी पुलिस करेगी मदद

भोपाल/अगर आप भोपाल में रहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है।अब आपको घर बैठे एक क्लिक पर पुलिस की 14 से ज्यादा सेवाएं मिल सकेंगी। आपको थाने जाने की जरूरत नहीं है पुलिस ने कोरोना (corona) आपदा में जनता की सुविधा का ख्याल रखते हुए उन्हें तमाम जरूरी सुविधा देने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है।

भोपाल शहर में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने और आमजन की मूलभूत सुविधा को देखते हुए भोपाल पुलिस  bhopalpolice.com नाम से वेबसाइट को री-लॉन्च किया है। इसमें 14 से अधिक नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जो आमजन के लिए काफ़ी मददगार है।


bhopalpolice.com वेबसाइट पर समय और आवश्यकतानुसार आमजन की सहूलियत के हिसाब से एक ही पेज पर 14 से अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें आपको पुलिस थाने जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इन सुविधाओं के साथ-साथ  वेबसाइट को नियमित रूप से अपडेट किया जा रहा है। भोपाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट गूगल पेज पर (http://bhopalpolice.com) पर उपलब्ध है।


घर बैठे सुविधा: bhopalpolice.com क्लिक करने पर मिलने वाली सुविधाओं में चरित्र सत्यापन, कर्मचारी सत्यापन, किराएदार सत्यापन, घरेलू मदद, एफआईआर की जानकारी, गिरफ्तार व्यक्ति की जानकारी, पासपोर्ट की जानकारी, चोरी/गुम वाहन की जानकारी, गुम सामान/वस्तुओं की जानकारी, अतिथि वरिष्ठ नागरिक देखभाल, खाली घर की जानकारी, गुम मोबाइल फोन की जानकारी के साथ-साथ पुलिस से जुड़ी जानकारी, सूचनाएं, भोपाल आई ऐप्प लिंक, हेल्पलाइन संपर्क, अतिथि मोबाइल ऐप लिंक, सोशल मीडिया ऐप्प, यातायात चेतावनी आदि महत्वपूर्ण सेवा और सुविधाएं इसमें हैं। जनता से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पुलिस की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि वह जनता से संवाद बनाकर और अधिक अपनी सेवाएं दे सके जिससे पुलिस और आमजन का सामंजस्य बना रहेगा।


वरिष्ठ नागरिक देखभाल: ऐसे व्यक्ति जो वृद्ध है और अकेले रहते हैं, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को वेबसाइट के माध्यम से जानकारी दे सकते हैं।

खाली घर की सूचना: आप किसी काम से लंबे समय के लिए बाहर जा रहे हैं तो अपने सूने मकान की जानकारी पुलिस को दे सकते हैं. ऐसे चिन्हित स्थानों की विशेष निगरानी रखी जाएगी।


मेहमान की जानकारी: वेबसाइट के माध्यम से होटल में ठहरने वाले मेहमानों की जानकारी भी पुलिस को दी जा सकेगी. यदि होटल, लॉज में ठहरने कोई व्यक्ति आया है, तो उसका भी फॉर्म इस वेबसाइट के जरिए भरा जा सकता है. जिससे पुलिस और हॉटल संचालक को काफ़ी सहूलियत होगी. वेबसाइट से संबंधित शिकायत, सुझाव और जानकारी के लिए इस नंबर 7049106300 पर संपर्क किया जा सकता है।


भोपाल पुलिस की अपील: भोपाल पुलिस ने जनता से सहयोग की अपील की है. अपनी अपील में उसने लिखा है कि कोरोना महामारी के कारण लोगों के काम धंधे बंद होने के कारण कई लोग बेरोज़गार हो गए हैं. इससे आने वाले समय में चोरी, नकबजनी लूट जैसे अपराधों में बढ़ोतरी की आशंका है. लॉक डॉन विभिन्न चरणों मे खुल रहा है, जिससे मार्केट और शहर में लोगों की आवाजाही बढ़ रही है. इसी बीच आपराधिक तत्व मौके का फायदा उठाकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. इसीलिए आमजन से आग्रह है कि अगर आप घर से कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो पोर्टल के माध्यम से पुलिस को सूचना दें और क्षेत्र में जो भी बुजुर्ग अकेले रहते हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन ज़रूर कराएं ताकि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस तत्काल मदद कर सके।