हमारे देश में संक्रमण की संख्या दो लाख के करीब, मृत्यु के मामले में अमेरिका की राह पर


Corona Death Toll


पिछले 24 घंटे में भारत में सामने आए आठ हजार से अधिक नए मामले
भारत में मृत्यु का दर अमेरिका के करीब
दो लाख संक्रमण पहुंचने पर सबसे अधिक मौत इटली में हुई


पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण की संख्या 63,84,596 पहुंच गई है। इनमें से 3,77,803 लोगों की मौत हो गई है और 28,21,044 लोगों को बचाया जा चुका है। एक जून की शाम तीन बजे तक पूरी दुनिया में संक्रमण से मृत्यु दर 11.51 थी, जबकि ठीक होने की दर 88.49 थी, वहीं 53,407 लोगों की हालत नाजुक थी। 


भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में भारत में आठ हजार से अधिक नए मामले आए हैं और 204 लोगों की मौत हुई है। भारत में संक्रमण का आंकड़ा दो लाख के करीब पहुंच गया है।


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 48 फीसदी और मृत्यु दर 2.82 फीसदी है जो दुनिया में सबसे कम है।


आइए एक नजर डालते हैं टॉप छह देशों की स्थिति पर और जानते हैं कि दो लाख लोगों के संक्रमित होने पर वहां की स्थिति क्या रही है।


अमेरिका- अमेरिका में 31 मार्च तक संक्रमण के 1,93,353 मामले थे और एक अप्रैल तक यह आंकड़ा 2,50,708 पहुंच गया। एक अप्रैल तक कुल 6,394 लोगों की मौत हुई थी और कुल 2,04,966 एक्टिव मामले थे। अमेरिका में इस वक्त संक्रमण के मामले 18,59,597 पहुंच गई है और कुल 1,06,927 लोगों की मौत हो गई है।


ब्राजील- ब्राजील में संक्रमण का मामला दो लाख के आंकड़े को 14 मई को पार किया था। 14 मई को ब्राजील में 2,02,918 मामले थे जिनमें से 1,09,446 मामले एक्टिव थे और 13,993 लोगों की मौत हो गई थी। ब्राजील में फिलहाल संक्रमण का आंकड़ा 5,29,405 की संख्या को पार कर चुका है और कुल 30,046 लोगों की मौत हो गई है।


रूस- रूस में 10 मई तक संक्रमण का आंकड़ा दो लाख की संख्या को पार करते हुए 2,09,688 पहुंच चुका था। 10 मई तक यहां 1,73,467 मामले सक्रिय थे और 1,915 लोगों की मौत हो गई थी। रूस में कुल संक्रमण 4,23,741 पहुंच चुका है और 5,037 लोगों की मौत हो गई है।


इटली- 28 अप्रैल को इटली में 2,01,505 मामले थे जिनमें से 1,05,205 मामले सक्रिय थे और 27,359 लोगों की मौत हो गई थी। यहां संक्रमण की संख्या 2,33,197 पहुंच गई है और 33,475 लोगों की मृत्यु हो गई है।


स्पेन- स्पेन में 20 अप्रैल तक संक्रमण के कुल मामले 2,00,210 थे और 20,852 लोगों की मौत हो गई थी। स्पेन में कुल संक्रमितों की संख्या 2,86,718 हो गई है और 27,127 लोगों की मौत हुई है।


भारत- भारत की बात करें तो भारत में एक जून तक 199,613 मामलों की पुष्टि हो गई और 8,171 नए केस सामने आए हैं। फिलहाल कुल 97,008 मामले सक्रिय हैं, 95,852 लोग ठीक हो चुके हैं और 5,610 लोगों की मौत हो गई है।


इन आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो भारत में दो लाख संक्रमण पहुंचने पर होने वाली मौत का आंकड़ा अमेरिका के करीब है। वही दो लाख संक्रमण पहुंचने पर सबसे अधिक मौतें इटली में हुई जिनकी संख्या 27,359 थी।