म प्र इंदौर-निपानिया/ युवती ने चलते कार्यक्रम में सिलावट से पूछा, अच्छी-भली चलती कांग्रेस सरकार गिराकर कैसा लग रहा है

 


युवती उपासना शर्मा का मंत्री तुलसी सिलावट से सवाल, एक अच्छी-भली चलती सरकार को गिराकर आपको कैसा लग रहा है?


युवती का सवाल सुन मंत्री तुलसी सिलावट असहज हो गए। फिर थोड़ा संभलकर बोले कि वचन पत्र के वादे पूरे नहीं हो रहे थे।


बाद में सोशल मीडिया पर सवाल पूछने वाली युवती की ट्रोलिंग की गई और उन्हें अपशब्द कहे गए, युवती ने की पुलिस से शिकायत।


इंदौर. कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए जल संसाधन मंत्री मंत्री तुलसी सिलावट निपानिया के एक कार्यक्रम में एक युवती के सवाल से असहज हो गए। जब वे लोगों से चर्चा कर रहे थे, तब युवती उपासना शर्मा ने सवाल पूछा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कर्ज माफी को लेकर ट्वीट करते थे, अब उसी पर सवाल क्यों उठा रहे। एक अच्छी-भली चलती सरकार को गिराकर आपको कैसा लग रहा है? फिर चुनाव होंगे, जनता का पैसा बर्बाद होगा। इस पर सिलावट असहज हो गए। फिर थोड़ा संभलकर बोले कि वचन पत्र के वादे पूरे नहीं हो रहे थे।


सोशल मीडिया पर बनाया निशाना
बाद में सोशल मीडिया पर सवाल पूछने वाली युवती की ट्रोलिंग की गई और उन्हें अपशब्द कहे गए। कार्यक्रम के दौरान जब युवती ने सवाल पूछा तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने युवती को रोकने का प्रयास किया इस पर युवती ने कहा कि मैं भी उनकी वोटर हूं। कार्यक्रम के दौरान तो लोगों ने युवती को समझाकर बैठा दिया लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर वह भाजपा कार्यकर्ताओं के निशाने पर आ गई। सोशल मीडिया पर युवती के बारे में दुष्प्रचार शुरू कर दिया गया, आपत्तिजनक बातें लिखीं, कांग्रेस का एजेंट बताया गया। मामले में सोमवार को युवती ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है।


पुलिस ने पूछा- आप कौन होते हैं सवाल पूछने वाले
युवती उपासना शर्मा ने सोमवार को मीडिया को बताया कि जब वह मामले की शिकायत करने पुलिस अधिकारियों के पास गई तो वहां मौजूद कुछ अधिकारियों ने उससे कहा कि आप कौन होते हो मंत्री से सवाल पूछने वाले। युवती का कहना है कि सिलावट समर्थकों द्वारा उसके चरित्र को लेकर भी अश्लील टिप्पणी की गई है, उसकी मानहानि की गई है। उपासना का कहना है कि जिन लोगों ने दल बदल कर सरकार गिराई उनका तो कुछ नहीं बिगड़ा, अब चुनाव होगा उसमें जनता का पैसा बर्बाद होगा। हमने 5 साल के लिए सरकार चुनी थी लेकिन कुछ लोगों ने उसे 18 माह में ही गिरा दिया यह जनता के साथ धोखा है। युवती का कहना है कि उसका संबंध किसी भी पार्टी से नहीं है वह सिर्फ एक वोटर है और उसी के नाते उसने सिलावट से सवाल पूछा था।