भोपाल / क्षेत्रीय आतंकवाद हमारे यहां नहीं, अमेरिका और हॉलैंड में है, कश्मीर में भी आतंकी बाहर से आए: कमलनाथ

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छात्राओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया के लिए इमेज नतीजेभोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भारत में क्षेत्रीय आतंकवाद नहीं है। हमारे यहां कश्मीर में भी जो आतंकी हैं, वह भी बाहरी हैं, वहां के स्थानीय नागरिक नहीं। क्षेत्रीय आतंकवाद हाॅलैंड और अमेरिका में है। कमलनाथ ने कहा- "हमारा देश भारत और हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति इसलिए महान है क्योंकि इसमें एक-दूसरे के प्रति आदर और सम्मान की भावना के साथ ही एकजुट होकर रहने की विशेषता है। नाथ मंगलवार को ताजुल मस्जिद के समीप बने मध्यप्रदेश मस्जिद कमेटी के नए भवन का लोकार्पण करने पहुंचे थे।


"मुख्यमंत्री ने कहा- हमारे यहां पर आतंकी पैदा नहीं होते हैं। हमारी अनेकता में एकता की संस्कृति इसलिए आज तक अक्षुण्ण है क्योंकि पुरानी पीढ़ी के लोगों ने इसे न केवल निभाया बल्कि देश और समाज को सुरक्षित रखने के लिए समर्पित रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है, इसके जरिए हम जरूरतमंद लोगों की मदद करके अपने धर्म-धर्म द्वारा दिए गए संदेश का पालन करते हैं। आज हमारे सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हम अपने देश की महान संस्कृति के मूल, सभ्यता और विविधता को युवा पीढ़ी तक पहुंचाएं। वे इसे आत्मसात करें जिससे हमारा देश सदैव सुरक्षित और एकजुट रह सके।


मस्जिद कमेटी के नए भवन का लोकार्पण 
कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील द्वारा प्रस्तावित इमाम के वेतन को 2200 से बढ़ाकर 5000 और मोईज्जन के वेतन को 1900 से बढ़ाकर 4500 रुपए करने पर मुख्यमंत्री ने सहमति प्रदान कर दी। मंत्री अकील ने मस्जिद के काजियों के लिए भी वेतन की मांग की थी। फिलहाल, कमलनाथ ने इस पर सहमति नहीं जताई।



 


Popular posts
मध्य प्रदेश:सरपंच पति की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा, मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़क पर बैठ की परिजनों से बात। 
Image
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के PA कोरोना पॉजिटिव,शिवराज कैबिनेट विस्‍तार समारोह में थे मौजूद,मंडराने लगा सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर वायरस के संक्रमण का खतरा
Image
इन प्यार भरे संदेशों से दें दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image
मप्र में बांस मिशन :कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- बांस मिशन बेराजगारों और महिलाओं के लिए उपयोगी, इसलिए योजना को कृषि विभाग से जोड़ा जाए
Image